सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत 1 गंभीर

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

चित्रकूट/अतर्रा-बुधवार की रात करीब 2 बजे अतर्रा थाने के पास सड़क दुर्घटना में 2 छात्रों की मौत हो गयी तथा 1 अन्य छात्र की हालत गंभीर बनी है जिसे लखनऊ रिफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।


बीती रात(23 अक्टूबर) को अतर्रा थाने से महज 100 मीटर की दूरी में बाँदा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो जाने से चित्रकूट जनपद के राजापुर थानांतर्गत छीबो निवासी शुलभ दुबे उर्फ शंकित पुत्र संतोष दुबे उम्र (लगभग 21 वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी तथा 2 अन्य गंभीर रूप से घायलों को बाँदा से कानपुर व लखनऊ रिफर की गया था जहाँ आज(24 अक्टूबर) दोपहर करीब 11 बजे घायलों में से शिवरामपुर थानाक्षेत्र के गाँव काजीपुर निवासी संजय पटेल पुत्र रमेश पटेल उम्र लगभग(21 वर्ष) की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मृतक शुलभ दुबे उर्फ शंकित

संजय अपने घर का बड़ा और इकलौता लड़का था संजय से छोटी 2 बहने खुशबू और शिवानी है।संजय की मौत से उसके घर का चिराग बुझ गया।

वहीं बहिलपुरवा थानांतर्गत लखनपुर गाँव निवासी विनय पटेल पुत्र रामभवन पटेल उम्र लगभग (22 वर्ष) की हालत गंभीर है जिसका उपचार लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है

अपने घर का इकलौता बेटा था मृतक संजय पटेल

अतर्रा पीजी कॉलेज का छात्र था शुलभ

छीबो निवासी शुलभ दुबे अतर्रा पीजी कालेज में बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम सेमेस्टर का छात्र था जो किराए का कमरा लेकर पढ़ता था।
पिता संतोष दुबे खेती किसानी खेती करके परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा बड़ा भाई सौरभ दुबे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है।

कल ही कॉलेज की फीस जमा करने गया था अतर्रा

शुलभ कल सुबह 10 बजे अपने पारिवारिक भाई शिवम के साथ घर  से कॉलेज की फीस जमा करने अतर्रा गया और कॉलेज में फीस जमा करने के बाद अपने दोस्त विनय पटेल के कमरे में रुक गया।

देर रात तक न लौटने पर फोन के द्वारा पुलिस से मिली जानकारी

मृतक छात्र शुलभ के दोस्त निखिल के मुताबिक रात करीब 1 बजे तीन लोग शुलभ, संजय व विनय नई हीरो स्ट्रीम मोटरसाइकिल लेकर कही निकल गए देर रात जब तीनो वापस नही लौटे तो मृतक संजय पटेल के चचेरे भाई सौरभ पटेल ने सुबह करीब 4 बजे संजय के नम्बर पर फोन लगाया तब पुलिस द्वारा दुर्घटना की जानकारी दी गयी।

घायल विनय पटेल
  • अलग-अलग दिशाओं में दूर-दूर पड़े थे तीनो युवक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 3 बजे गश्त के दौरान थाने से आगे बाँदा मार्ग पर सड़क किनारे हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल व एक युवक गंभीर रूप से घायल दिखा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तब तक मोटरसाइकिल वाले स्थान से लगभग 50 फ़ीट आगे तथा इतनी ही दूरी पर दूसरी दिशा में एक और घायल युवक दिखाई दिया जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा से जिला अस्पताल बाँदा भेजा गया था। दुर्घटना का शिकार हुए युवको के परिजनों को आशंका है की किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
इस घटना से पूरे गाँव मे गमगीन माहौल बना हुआ है।

प्रकाश ओझा (editor)

प्रकाश ओझा (editor)

Related Posts

दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

चित्रकूट-कांग्रेस द्वारा लखनऊ में आज किए जाने वाले विधानसभा के घेराव को लेकर चित्रकूट पुलिस भी एक्टिव मोड पर दिखीविधानसभा घेराव में शामिल होने जा रहीं कांग्रेस नेत्री पूर्व विधानसभा…

काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

चित्रकूट- उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय ने बांदा व चित्रकूट के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दूबे और कुशल पटेल के साथ जनपद के सीतापुर स्थित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी को विद्यालयों के निरीक्षण का भी अधिकार नहीं : उच्च न्यायालय

जिलाधिकारी को विद्यालयों के निरीक्षण का भी अधिकार नहीं : उच्च न्यायालय

किस उम्र तक नही होता शनि का असर?

किस उम्र तक नही होता शनि का असर?

सड़क हादसे में 6 की मौत 5 की हालत गंभीर

सड़क हादसे में 6 की मौत 5 की हालत गंभीर