चित्रकूट-जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी. एन. व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा आगामी अमावस्या मेले के दृष्टिगत रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग भ्रमण किया इस दौरान मेला क्षेत्र में कराए गए पर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बरहा हनुमान मंदिर के पास निर्माणाधीन गेट निर्माण,सडक मार्ग,यूरिनल, कामदगिरि आरती स्थल, सेल्फी प्वाइंट,टीन शेड में कराए गए चित्र चित्रण, चौपड़ा तालाब का सौन्दरीकरण, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश सीमा परिक्रमा मार्ग पर गेट निर्माण, रामायण दर्शन गैलरी, सुलभ काम्प्लेक्स, लक्ष्मण पहाड़ी के पर्यटन विकास कार्यों, रामघाट पर लाइट व्यवस्था आरती स्थल के कार्यो को देखा तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को रामघाट व परिक्रमा पथ पर कराए जा रहे कार्यो को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया
साथ ही कामदगिरि आरती स्थल सहित जो भी अन्य पर्यटन विकास के कार्यों को कराया जाना है उनके प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को रामायण दर्शन में बाहर बैठने के लिए बेंच लगाने,मशीनों द्वारा लगातार परिक्रमा मार्ग की अच्छी तरह से साफ सफाई कराने का तथा उप जिलाधिकारी कर्वी को रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग में किसी भी तरह का अतिक्रमण न कराने का निर्देश दिया
तथा बरहा हनुमान मंदिर के पास मुख्य गेट से वाहन को रोकने के लिए बैरीकेडिंग कराने का निर्देश दिया ताकि परिक्रमा मार्ग के अंदर गाड़ी प्रवेश न कर सके।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।