प्रकाश ओझा व अर्जुन कश्यप
चित्रकूट- मानिकपुर तहसील अन्तर्गत वन विभाग के नियंत्रणाधीन तुलसी जल प्रपात के ईको-पर्यटन विकास कार्य हेतु अवलोकन डेक (Observatory Deck) का निर्माण कार्य मे० पवनसुत कांस्ट्रक्शंसन, गाजीपुर द्वारा कराया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता की कमियों व पिलरों में आई दरारों को लेकर कई खबरे प्रकाशित हुई थी
प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन द्वारा एन०के० सिंह, उप निदेशक, रानीपुर टाइगर रिजर्व-प्रभागीय वनाधिकारी, चित्रकूट एवं कृष्ण कुमार अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 एवं अन्य संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मौके का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
टीम ने यह दावा किया कि निरीक्षण के दौरान अवलोकन डेक (Observatory Deck) का स्ट्रक्चर ठीक पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में वर्षा होने से मिट्टी सेटेलमेण्ट होने के कारण अवलोकन डेक (Observatory Deck) के बाहरी सीढ़ी के प्लेटफार्म के पास मिट्टी में मामूली दरारें पायी गयी जो किसी प्रकार का स्ट्रक्चरल फेल्योर नहीं है। उक्त अवलोकन डेक अभी तक वन विभाग को हैंड ओवर नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक, रानीपुर टाइगर रिजर्व / प्रभागीय वनाधिकारी, चित्रकूट को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त पायी गयी कमियों को ठीक कराये जाने हेतु संबंधित फर्म को नोटिस जारी की जाये तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत एम०एन०आई०टी० प्रयागराज से अवलोकन डेक (Observatory Deck) का सुरक्षा आडिट कराये जाने के उपरान्त ही पर्यटकों के लिए खोला जाये।
उप निदेशक, रानीपुर टाइगर रिजर्व / प्रभागीय वनाधिकारी, चित्रकूट को यह भी निर्देशित किया गया कि वन विभाग के सुपरविजन कर रहे क्षेत्रीय अधिकारियों / कर्मचारियों को भी सचेत किया जाये कि भविष्य में इस प्रकार की कमियों पर ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।