चित्रकूट-श्री गोस्वामी इंटर कालेज छीबों के परिसर में शुक्रवार को विद्यालय के संस्थापक स्व0 प्रो दीनानाथ पाण्डेय की 83 वीं जयंती मनाई गई
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक संतोष पाण्डेय प्रधानाचार्य शिव शंकर चौधरी ने स्व0 प्रो दीनानाथ पाण्डेय की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं
इस दौरान unops व teri के द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से लौटी विद्यालय की होनहार बालिका अंशिका त्रिपाठी, गरिमा पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संतोष पाण्डेय ने कहा कि सभी छात्र मनोयोग से विद्या अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित करें अपने हुनर को पहचानने की चेष्टा करें इन बालिकाओं ने दिल्ली के मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है इनसे सीख ले अन्य छात्र अंतराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने का लक्ष्य बनाएं उन्होंने कहा कि कुछ भी असम्भव नहीं है शिक्षा से सब कुछ सम्भव है
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त किया