ब्रेकिंग न्यूज
चित्रकूट(मानिकपुर)-संदिग्ध परिस्तिथियो में अंशु सिंह नामक युवक का पनहाई रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया,युवक के शरीर में साफ तौर पर चोट के निशान दिख रहे हैं
जानकारी के मुताबिक कल शाम मानिकपुर थाना क्षेत्र के आर्य नगर कस्बा निवासी अंशू सिंह ने मोहर्रम के जलूस में शराब के नशे में उत्पात मचाया था जिसे थाना मानिकपुर पुलिस युवक को थाने ले गई लेकिन आज सुबह मानिकपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर पनहाई रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे लाश मिलने की सूचना से परिजनो के होश उड़ गए।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस कर्मियो पर अंशू की हत्या का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष मानिकपुर सहित अन्य पुलिस कर्मियो के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग को लेकर कस्बे में जाम लगा दिए था।
इस घटना के बाद मानिकपुर पुलिस सन्देह के घेरे में आ गयी सवाल यह है कि
जब युवक पुलिस अभिरक्षा में था तो उसकी लाश 8 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर कैसे मिली?
अगर वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ तो पुलिस ने पीछा क्यो नही किया?
अगर अंशू की मौत एक हादसा है तो उसके कपड़े कैसे और कहाँ गायब हो गए?