प्रयागराज(प्रकाश ओझा)- समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या के मामले
प्रयागराज के नैनी स्थित केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे प्रयागराज की बारा सीट से 2 बार के विधायक रहे उदयभान करवरिया जल्द ही जेल की सलाखों से बाहर होंगे
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण चेहरे के रूप में जाने वाले पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की सजा माफ हो गई है। पहली बार भाजपा की टिकट से विधायक बने उदयभान करवरिया का लाभ भाजपा आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में ले सकती है। प्रयागराज में सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या के मामले में कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को उदयभान करवरिया की समय पूर्व रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद कारागार प्रशासन व सुधार सेवाएं विभाग ने नैनी स्थिति केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को रिहा करने का आदेश नैनी जेल के सुपिरिटेंडेंट को भेज दिया है। हालांकि उदयभान की रिहाई तभी होगी जब किसी अन्य वाद में उन्हें निरुद्ध रखना वांछित न हो
श्री करवरिया का जेल में आचरण अच्छा होने पर जिलाधिकारी प्रयागराज व कमिश्नर ने उनकी समयपूर्व रिहाई की संतुस्ति की थी
जेल से बाहर आने के लिए उदयभान को जिलाधिकारी व कमिश्नर द्वारा तय की गई दो जमानतें और उतनी ही धनराशि का एक निजी मुचलका भरना होगा
आपको बता दे कि 13 अगस्त, 1996 को सिविल लाइंस में सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी। पहली बार ऐसा हुआ था, जब इलाहाबाद में एके-47 गूंजी थी
इसी घटना में 4 नवम्बर 2019 को अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार देते हुए उदयभान करवरिया सहित उनके बड़े भाई पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया छोटे भाई सूरजभान करवरिया व रामचंद्र त्रिपाठी को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी