पैना का इतिहास असाधारण:डीएम दिव्या मित्तल

श्रवण गुप्ता

देवरिया- 1857 की क्रांति में अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए पैना स्थित सरयू नदी में जलसमाधि लेने वाली वीरांगनाओं की स्मृति में आज शहीद दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पैना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि पैना का इतिहास असाधारण है। यह वीरांगनाओं की धरती है। इस धरती पर जन्म लेते ही गौरव की प्राप्ति हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी यात्रा की शुरुआत सपने से होती है। सपने पूरे होते हैं। गांव के लोगों ने 1857 में आजादी का सपना देखा था और इसके लिए लड़े थे। ऐसी मिसाल समूचे स्वतंत्रता संघर्ष में कहीं और देखने को नहीं मिलती है। 31 जुलाई 1857 को यहां की वीरों ने अपनी संस्कृति अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान किया। ऐसे उदाहरण इतिहास में बहुत कम मिलते हैं। इस गौरवमयी इतिहास को संरक्षित रखने के साथ ही इसी त्याग और बलिदान की भावना से प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य का इतिहास लिखना है। जिलाधिकारी ने पैना को पर्यटन पटल पर लाने और इस गाथा को इतिहास में समुचित स्थान दिलाने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

शहीदो के विषय पर अपनी बात कहती जिलाधिकारी


          इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पैना शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर जलसमाधि लेने वाली महिलाओं को नमन किया। साथ ही सरयू नदी में दीप प्रवाहित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया।जिलाधिकारी ने प्रोफेसर और पैना निवासी दिनेश कुमार सिंह द्वारा लिखित 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ग्राम पैना, जनपद देवरिया का योगदान एवं संघर्ष नामक पुस्तक की प्रशंसा की और कहा कि यह स्थल उन चुनींदा जगहों में से है जिसका इतिहास लिपिबद्ध है। इस दौरान एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान राम प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

  • प्रकाश ओझा (editor)

    प्रकाश ओझा (editor)

    Related Posts

    वार्षिक आम बैठक में एफपीओ के प्रदर्शन और रणनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

    किसानों की उन्नति में एफपीओ की भूमिका महत्वपूर्ण : उप जिलाधिकारीसैकड़ों शेयरधारक किसानों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित देवरिया(बरहज)- बाबा राघव दास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों की वार्षिकआम…

    सरकारी विद्यालयों की स्थिति और उनका पुनरुत्थान: एक आवश्यक विचार

    R.k ojha सरकारी विद्यालयों की घटती छात्र संख्या और निजी विद्यालयों की बढ़ती लोकप्रियता हमारे शिक्षा तंत्र की एक गंभीर समस्या है। सरकारी शिक्षकों पर लाखों रुपये खर्च करने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

    दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

    काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी को विद्यालयों के निरीक्षण का भी अधिकार नहीं : उच्च न्यायालय

    जिलाधिकारी को विद्यालयों के निरीक्षण का भी अधिकार नहीं : उच्च न्यायालय

    किस उम्र तक नही होता शनि का असर?

    किस उम्र तक नही होता शनि का असर?

    सड़क हादसे में 6 की मौत 5 की हालत गंभीर

    सड़क हादसे में 6 की मौत 5 की हालत गंभीर