ब्रेन हेमरेज से पति की मौत के आधे घण्टे बाद पत्नी ने छोड़ी सांस
कौशाम्बी-इसे संयोग कहे या साथ जीने व साथ मरने की प्रतिज्ञा क्योकि बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो विरह में प्राण त्याग दे
मामला पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी बाजार का है,जहाँ के रहने वाले अमृतलाल मोदनवाल की 9 बेटियाँ है सभी बेटियों की शादी हो चुकी है बीते बुधवार 90 वर्षीय अमृतलाल की मौत के 20 मिनट बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गयी।
राजापुर निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी कमलेश मोदनवाल ने बताया कि लगभग 90 वर्षीय डॉक्टर अमृतलाल बेहद जिंदादिल इंसान थे जो बीते माह से अस्वस्थ थे जिनका प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था उनकी सेवा के लिए उनकी धर्मपत्नी शिवकुमारी (उम्र लग्भग 82 वर्ष) अस्पताल में साथ रहती थी। बुधवार की दोपहर लगभग 1:30बजे डॉक्टर अमृतलाल का निधन हो गया
पति के मौत की जानकारी मिलने के 20 मिनट बाद शिवकुमारी देवी भी अचेत हो गयी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालाँकि घटना की यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
डॉक्टर दंपति की मौत का समाचार मिलने पर क्षेत्र के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा लोगो की आंखे नम रही
पूर्व प्रधान जितेंद्र सिंह व क्षेत्र के रहने वाले सत्यनारायण तिवारी बताते हैं कि डॉक्टर साहब बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जो समाज के हर तबके के लिए उतने ही प्रिय थे जितना घर वालो को थे।