अद्भुत है महोबा का सूर्य मंदिर

कोर्णाक के सूर्य मंदिर से पुराना है यह सूर्य मंदिर

महोबा-उत्तर प्रदेश का एक छोटा जिला है
आल्हा-उदल की नगरी के नाम से जाना जाने वाला महोबा चन्देलवंश की प्रचीन सैन्य राजधानी था।
जो अपने गौरवशाली इतिहास के लिए प्रसिद्ध है
यह अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है वीर अल्हा और ऊदल की कहानियां भारतीय इतिहास में इसके महत्व को परिभाषित करती हैं
आल्हा ऊदल के साथ यहाँ का पान भी फेमस है।

सन 1995 में हमीरपुर जिले से अलग हुए महोबा में कई ऐसे कई स्थान हैं जो कि पिछले समय के जीवंत स्मृतियों को गौरवपूर्ण क्षण बना सकते हैं।
जैसे यहाँ का प्रचीन सूर्य मंदिर प्रसिद्ध है, कीरत सागर और कुलपहाड़ स्थित चंदेल कालीन यज्ञ स्थल है
रोचक बात यह है कि यहाँ जल संरक्षण के लिए विशाल तालाब है जिन्हें स्थानीय लोग तालाब नही बल्कि सागर कहते हैं
आज हम आपको दिखाएंगे हजारो वर्ष पुराना
महोबा का सूर्य मन्दिर जो उड़ीसा के कोर्णाक स्थित सूर्य मंदिर से पुराना है।
अगर बात करे दूरी की तो यह ऐतिहासिक विरासत मुख्यालय यानी कलेक्ट्रेट से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर रहेलिया गांव में स्थित है।
इस सूर्य मंदिर का निर्माण चंदेल राजा राहिल देव वर्मन ने 890 से 910 ई के मध्य कराया था। यह मंदिर नागर शैली में बनाया गया है

सूर्य मंदिर का भीतरी भाग

मंदिर से कुछ दूरी पर सूर्य कुंड का निर्माण कराया गया था। बताया जाता है कि सूर्य कुंड का पानी कभी नहीं सूखता है।

सूर्य कुण्ड

यहाँ के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि
सूर्य मंदिर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराया जाए तथा यूनेस्को प्रस्ताव भेजा जाए जिससे इस मंदिर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराया जाए।

जिससे बुंदेलखंड के इस जनपद को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी और वीर भूमि में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगीं। तत्कालीन जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सूर्य मंदिर को संवारने के लिए प्रयास किया


उस प्रयास में सूर्य मंदिर में सुंदर लाइटिंग कराई गई और मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण और लाइटिंग ट्री का निर्माण भी कराया गया है। जिससे सूर्य मंदिर में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसमे उदाहरण के तौर पर आप मुझे देख सकते हैं क्योंकि मैं चित्रकूट से चलकर आपको इस ऐतिहासिक धरोहर को दिखाने का प्रयास कर रहा हूँ।

1203 ई. में मुगल शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की नजर इस सूर्य मंदिर में पड़ी तब उसने इस धरोहर का नामो-निशान मिटाने की ठानी। सूर्य मंदिर में खजाने की लालच में मुगल शासक ने पूरे मंदिर में तोडफ़ोड़ कराई लेकिन ये पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नही हो पाया था। अवशेष आज भी रहेलिया सागर के तट पर और मंदिर के बगल में फैले है।

  • प्रकाश ओझा (editor)

    प्रकाश ओझा (editor)

    Related Posts

    सरकारी विद्यालयों की स्थिति और उनका पुनरुत्थान: एक आवश्यक विचार

    R.k ojha सरकारी विद्यालयों की घटती छात्र संख्या और निजी विद्यालयों की बढ़ती लोकप्रियता हमारे शिक्षा तंत्र की एक गंभीर समस्या है। सरकारी शिक्षकों पर लाखों रुपये खर्च करने के…

    नवग्रह पूजा: विज्ञान और धर्म

    सामान्यतः सौरमण्डल में सूर्य की परिक्रमा करने वाले पदार्थ-पिण्डों को ग्रह कहते हैं, किन्तु ज्योतिष शास्त्र में हमारे सौरमंडल के मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि नामक पाँच ग्रहों के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

    दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

    काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी को विद्यालयों के निरीक्षण का भी अधिकार नहीं : उच्च न्यायालय

    जिलाधिकारी को विद्यालयों के निरीक्षण का भी अधिकार नहीं : उच्च न्यायालय

    किस उम्र तक नही होता शनि का असर?

    किस उम्र तक नही होता शनि का असर?

    सड़क हादसे में 6 की मौत 5 की हालत गंभीर

    सड़क हादसे में 6 की मौत 5 की हालत गंभीर