गंभीर हालत में प्रयागराज रिफर
चित्रकूट-युवक का बाइक से एक्सीडेंट हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया,हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू जिला चिकित्सालय प्रयागराज रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छीबो निवासी छोटू पुत्र संतोष रैदास उर्फ फक्कड़(उम्र लगभग24 वर्ष)बाहर रहकर नौकरी करता था जो बीते सप्ताह गांव आया था
किसी काम के लिए रामनगर गया था लौटते वक्त रात करीब 7 बजे ट्रैक्टर से लड़ने के कारण उसका एक्सीडेंट हो गया,मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर पुलिस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्वरूप रानी नेहरू जिला चिकित्सालय प्रयागराज रिफर कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही गाँव का ही रामबाबू पुत्र श्यामलाल तथा घायल के परिजन पहुँच चुके हैं।