
चित्रकूट-बीते साल 30 जनवरी 2023 को जनपद के विकास खण्ड मऊ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मनका द्वितीय के प्रधानाध्यापक संजीव केसरवानी ने “बुन्देलखण्ड ग्रामोदय समाचार” के संपादक अजय शुक्ला पर पैसा मांगने का आरोप लगाया,जबकि आरोप लगाने के 3 दिन पूर्व अजय शुक्ला द्वारा उसी विद्यालय के ससमय न खुलने को लेकर खबर चलाई थी। इस बात की शिकायत पत्रकार अजय शुक्ला ने तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की जिसकी जांच खण्ड शिक्षाधिकारी मऊ ने की जिसमे शिक्षक के आरोप असत्य पाए गए हालांकि इस बात को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों और विद्यालय की रसोइए ने शपथ पत्र पर पैसा मांगने के आरोप को खारिज किया हालांकि बाद में प्रधानाध्यापक संजीव केसरवानी ने भी पत्रकार द्वारा पैसे न मांगने की बात स्वीकार की।
आरोप से नाराज अजय शुक्ला ने अपने पद व गरिमा को ठेस पहुंचाने की शिकायत की थी जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी०के०शर्मा ने अक्टूबर,2024 में जांच कमेटी गठित करके जांच कराई।शिक्षक ने जांच कमेटी को लिखित तौर पर आरोपो को निराधार बताया।
कमेटी ने शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए भविष्य में ऐसे गलत आरोप न लगाने की चेतावनी दी हालाँकि इस कार्यवाही से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है शिकायतकर्ता ने बताया कि खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा 1 साल से प्रकरण में लीपा पोती की जा रही हैं। अजय शुक्ला ने बताया कि पत्रकार विश्वास का पात्र होता है प्रधानाध्यापक संजीव केसरवानी द्वारा जनमानस में मेरी छवि को धूमिल करने व पत्रकारिता की साख को अपमानित करने का कुचक्र रचा गया है।
शिकायतकर्ता ने शिक्षक को निलम्बित कर कठोर कार्यवाही की माँग की है।
