ममेरे भाई की बारात महेवा(कौशाम्बी) जा रहा था मृतक
राजापुर/ छीबों
चित्रकूट-राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम छीबों मुख्य मार्ग में मोबाइल टावर के पास मऊ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित हो गई
इस हादसे में मऊ थाना क्षेत्र के परदवा निवासी राजा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठे कुल्लू पुत्र दुःखी निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक राजा अपने ममेरे भाई बच्चा के विवाह में महेवा कौशाम्बी बारात में जा रहा था
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की लगभग दो वर्ष पहले विवाह हुआ था एक वर्षीय पुत्र है इस घटना की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया पत्नी रानी बेसुध हो गई घटना की सूचना मिलने पर राजापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।