तमाशा देख वीडियो बनाते रहे लोग,कोई आगे नही आया जान बचाने
मेरठ-राष्ट्रीय राज्य मार्ग-34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को ऑनर किलिंग की घटना सामने आई। यहां एक भाई ने अपनी बहन को घर में पहले जमकर पीटा जब वह बचकर बाहर भागी तो उसे सड़क पर घेर लिया और भरी भीड़ के सामने माैत के घाट उतार दिया,वहाँ उपस्थित लोगों में से कोई भी बचाने नही आया मृतका अमरीशा का भाई उसके सीने में चढ़ा तब तक गर्दन दबाए रहा जब जब उसकी मौत नही हुई
16 वर्ष की उम्र और इश्क परवान चढ़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका अमरीशा नाबालिग है जिसकी उम्र महज 16 वर्ष है इस छोटी सी उम्र में उसने घर वालो से बगावत कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला लिया जो उसकी मौत का कारण बना।
हिन्दू युवक से प्रेम भाई को नही आया रास
प्राप्त जानकारी के अनुसार इचौली थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक मुस्लिम परिवार रहता है जिसमें 8 भाई और बहनों में सबसे छोटी बहन अमरीशा हिंदू लड़के मोहित से प्रेम करती थी जो बीते 4 माह पहले मोहित के साथ भाग गई थी वापस लौटी तो फिर मोहित के साथ ही जाने की जिद कर रही थी जिससे नाराज बड़ा भाई हसीन उसको पीटने लगा जान बचाने के लिए जब अमरीशा घर के बाहर भागी तो उसे घेरकर बीच सड़क में गला दबाकर हत्या कर दी
हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करके आरोपी को जेल भेज दिया।
प्रेमी की बहन ब्याही थी उसी गाँव मे
प्रेमी मोहित की बहन अमरीशा के गाँव मे ही ब्याही थी जिससे मोहित का वहाँ आना जाना लगा रहता था
आते जाते मोहित और अमरीशा के बीच नजदीकियां बढ़ी जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया इसी के चलते 4 माह पूर्व दोनो घर से फरार हो गए थे।