चित्रकूट-विद्युत विभाग की लापरवाही से भदेदु निवासी दयाशंकर मिश्रा के एक भैंस की जान चली गई। राजापुर तहसील क्षेत्र के भदेहदू विद्युत् उपकेंद्र के भदेहदू गांव में 3/7/24 को विद्युत पोल के सपोर्ट तार के करंट ने भैंस की जान ले ली।
पीड़ित किसान दयाशंकर मिश्र ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर विद्युत विभाग के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। किसान द्वारा लेकपाल को सूचना देकर हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।