
चित्रकूट- जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से हुए होली के रंगों को फीका करने के लिए कुछ दबंगो ने घर मे घुसकर महिलाओं सहित कई लोगो को मारा पीटा जिसमे 3 लोगो का सर फटने की सूचना मिली है
जनपद के मऊ थानांतर्गत मवई कला निवासी दुःखी पुत्र पूनी ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका लड़का अपने घर के बाहर टहल रहा था तभी गाँव के दबंग किस्म के व्यक्ति तीरथ पुत्र बैकल पासी आया और गले मे छूरी रखकर जान से मारने व काटने की धमकी दी।
शोर शराबा सुनकर उसकी पुत्री अपने भाई को बचाने पहुंची तो उसके साथ अश्लील हरकत किया डरकर उसकी लड़की और लड़का घर की तरफ भागे तो पीछे-पीछे लखन,सुग्गन ,रामदीन,सहित कई लोग जान से मारने की नीयत से घर मे घुसकर मारपीट की जिससे प्रार्थी की बेटी,उसका बेटा तथा पत्नी को सिर,हाथ पैर में गंभीर चोटें आई।
