चित्रकूट-कांग्रेस द्वारा लखनऊ में आज किए जाने वाले विधानसभा के घेराव को लेकर चित्रकूट पुलिस भी एक्टिव मोड पर दिखी
विधानसभा घेराव में शामिल होने जा रहीं कांग्रेस नेत्री पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पांडे को तुलसी चौक राजापुर से थाना राजापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया
बता दे कि आज कांग्रेस पार्टी कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में थी,इसी क्रम में आज सुबह 6 बजे विधानसभा के घेराव के लिए लखनऊ जा रही कांग्रेस नेत्री रंजना बराती पाण्डेय को पुलिस ने राजापुर से आगे नहीं जाने दिया
कांग्रेस नेत्री रंजना बरातीलाल पांडे को उनके समर्थकों सहित थाने में बिठा दिया गया।
भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल
लखनऊ-योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल बुरी तरह फँसे हैं। लेकिन सवाल यह है कि किसके आशीष पर मंत्री आशीष पटेल बचे हुए हैं। लेक्चरर से सीधा HOD बना देना!…