चित्रकूट-एक तरफ सरकार बरसात के मौसम में उतपन्न होने वाले तमाम रोगों के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर जनमानस को इन रोगों से बचाव के उपाय बता रही है वही दूसरी तरफ भगवान राम के वन गमन से जुड़े रामनगर स्थिति कुँवरद्वय तालाब में मछली पालन करने वाले ठेकेदार द्वारा तालाब के किनारे स्थिति मन्दिर के पास मृत मछलियों को फेंककर गंदगी फैलाने का मामला सामने आया है
भगवान राम से जुड़ा है यह तालाब
मामला रामनगर ब्लाक अंतर्गत रामनगर गाँव स्थिति कुँवरद्वय तालाब का है जहाँ
लोगो की मान्यता है कि भगवान राम वन गमन के समय महाराज लक्ष्मण के साथ माँ सीता सहित इसी तालाब पर अपनी प्यास बुझाई थी इसीलिए दोनो भाइयो के नाम पर कुँवरद्वय तालाब कहा जाता है
कथित तौर पर इसी योजना के तहत ग्रामसभा रामनगर के कुँवरद्वय तालाब पर मछली पालने के लिए उस्मान नामक व्यक्ति के नाम तालाब का पट्टा किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चला रही है जिसमे अधिकारियों द्वारा लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया जा रहा है लेकिन मत्स्य पालन के ठेकेदार द्वारा तालाब के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास म्रत मछलियों को फेंका गया है जिससे पूरी बस्ती पर दुर्गंध फैलने से लोगो का रहना मुश्किल हो गया है।
इस घटना से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की है तथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी ने कहा कि मृत मछलियों की दुर्गंध से लोगो का जीना दूभर हो गया है बरसात के कारण पड़ी हुई मछलियों से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है जिससे गंभीर बीमारी फैलने की संभावनाएं हैं।