कानपुर जिला में स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद हवाई अड्डा किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा जी अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कानपुर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। भारत के अलग-अलग राज्यों में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे भी हैं, जिनका नाम क्रांतिकारियों या स्वतंत्रता सैनानियों के नाम पर रखा गया है। कानपुर चकेरी हवाई अड्डे का नाम आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद जी के नाम पर किए जाने का अनुरोध किया गया है जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों, अभ्यर्थियों व अन्य लोगों को भारत के संघर्ष से मिली आजादी के इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने ज्ञापन में कहा गया है कि देश की आजादी में कानपुर नगर स्वत्रंता संग्राम का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है अब हमारा शहर कानपुर कई महान क्रांतिकारियों का साक्षी बना है, कहा जाता है कि शहीद ए आजम भगत सिंह अन्य क्रातिंकारियों के साथ पहली मुलाकात शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी से कानपुर में हुई थी ।भारतीय स्वत्रंता संग्राम में चन्द्रशेखर आजाद जी का नाम स्वर्णीम अक्षर से लिखा है। इसलिए हवाई अड्डे का नाम उनके नाम होना चाहिए।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, प्रवक्ता दीपक पाण्डेय, सचिव राहल द्विवेदी, सुभाष मिश्रा प्रदीप जयसवाल, मंत्री आदित्य साहू, अमरदीप, प्रदीप जायसवाल मंडला अध्यक्ष, सूरज, नवीन पंडित  उपस्थित थे