श्रवण कुमार गुप्ता जिला संवाददाता देवरिया
देवरिया(बरहज)-शिक्षक संकुल की नियुक्ति शिक्षा की गुणवत्ता संवर्द्वन तथा विद्यालयों के प्रदर्शन बेहतर करने हेतु की गई थी जबकि शिक्षक संकुलों पर हमेशा अनावश्यक दबाव बनाकर इसके इतर अनेक कार्य समय-समय पर लिए जाते हैं, जिन कार्यों का सम्बंध शिक्षक संकुल के कार्य व दायित्व की सीमा में नही आता।
इसके साथ-साथ अब विभाग द्वारा डिजिटाइजेशन के नाम पर शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी को बिना शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराए जबरदस्ती थोपा जा रहा है, जो कि शिक्षक संवर्ग के साथ बहुत बड़ा छल है। इन सबसे क्षुब्ध होकर हम सभी शिक्षक संकुल साथी अपने शिक्षक संकुल के पद से त्यागपत्र देते हैं।
हम अपने शिक्षक दायित्वों का निर्वहन पूरे ईमानदारी और निष्ठा से करते रहेंगे। त्याग पत्र कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता के रूप में राष्टीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक देवेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश मिश्र, दीपक जायसवाल, हनुमान गोंड, निजामुद्दीन अंसारी, विनय कुमार सिंह, कृतमुख पाण्डेय,दीपक कुमार प्रजापति इत्यादि मौजूद रहे l