अर्जुन कश्यप
-
चित्रकूट-सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कर्वी मुख्यालय के स्टेशन रोड़ सहित सीतापुर के होटलों में दिन के उजाले के साथ ही साथ रात के अंधेरे में जमकर होता हैं देह व्यापार होटल संचालक ऐसे लोगों कम समय के लिए कमरे उपलब्ध कराकर लोगों से उसूलते है मोटी रकम कुछ लोगों ने तों नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि होटल संचालकों की स्थानीय पुलिस से तगड़ी सेटिंग रहतीं हैं और हर महीने पुलिस को एक तय मोटी रकम भेज दी जाती है जिससे पकड़े जाने का ख़तरा भी नहीं रहता है, इसके पहले भी होटलों में हों चुकीं कई घटनाएं चित्रकूट पुलिस सिर्फ चेकिंग के नाम पर फोटो सेंशन करवाने में पीएचडी की डिग्री हासिल किए हैं। सवाल यह है कि
क्या चित्रकूट पुलिस अधीक्षक एके सिंह ऐसे दोषी होटल संचालकों एवं इन सब अवैध कामों में शामिल जिम्मेदारो पर करेंगे कोई कारवाई ।