
चित्रकूट-राजापुर थानाक्षेत्र के पियारियामाफी ग्रामसभा के दुदुआ तालाब के पास हुए ट्रक हादसे में 2 भैंसों की मौके पर मौत हो गयी तथा 1 भैंस बुरी तरह जख्मी हो गयी जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे पियारियामाफी निवासी रजवा यादव (42 वर्ष लगभग)पुत्र कामता अपनी भैंसे चराकर घर आ रहा था तभी मऊ की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार 14 पहिया ट्रक (Up 70 ct 8983) की चपेट में आने से 1 पड़िया और 1 दूध देती भैंस की मौके पर मौत हो गयी जबकि 2 की हालत गंभीर है।
सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही हैं।
