
चित्रकूट-आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। देश के कोने-कोने से इसकी खास तस्वीरें आई हैं। इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज से खास इंतजाम किए गए हैं।खासकर उत्तर प्रदेश के संभल से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर तक सुरक्षा बल मुश्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देशवासियों को ईद की बधाई दी और समाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने भी त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से ईद के जश्न की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर जनपद के राजापुर थानांतर्गत छीबो गाँव से सामने आई जहाँ हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर शांतिपूर्वक ईद के पर्व को खुशी से मनाया और एक-दूसरे को सेवइ खिलाकर मुँह मीठा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
मौके पर अब्दुल कयूम खाँ,शिवम मिश्रा, विवेक यादव, कबीरदास शुक्ला,यूसुफ खाँ व जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बुन्देलखण्ड का मशहूर ब्रांड