चित्रकूट-मानिकपुर तहसील अंतर्गत रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मारकुंडी जंगल में लकड़ियां बीनने गई महिला पर अचानक भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने घायल को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर लाकर उपचार शुरू कराया।
मारकुंडी थाना क्षेत्र की किहुनिया निवासी कलमतिया पत्नी तेज्जा गुरुवार की सुबह गांव के समीप कुल्लू डोल जंगल लकड़ी लेने गई थी। तभी लकड़ी बीनने समय झाड़ियों में छिपी मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। नाखून और दातों से किये गए इस हमले में भालू ने महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया है। भालू के हमले के दौरान महिला के शोर मचाने पर भालू भाग गया। घायल महिला ने बताया की मादा भालू अपने बच्चों के साथ थी। ऐसे में अनुमान है कि उसने अपने बच्चों पर खतरा होने की आशंका के चलते हमला कर दिया।महिला के शोर मचाने के बाद भालू अपने बच्चों के साथ जंगल की तरफ भाग गयी।उल्लेखनीय है कि इस जंगल मे पूर्व में भी कई महिलाओं के ऊपर भालू हमला कर चुका है।
मानिकपुर भाग 1 का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे रेंजर विजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि उस क्षेत्र में भालुओ की कुल अनुमानित संख्या लगभग 20 होगी ग्रामीणों को सावधानी बरतने तथा जंगल मे न जाने की सलाह लगातार दी जाती है ,सलाह न मानने वाले कई लोग भालुओ के हमले का शिकार हो चुके हैं।
घायल महिला कलमतिया का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में चल रहा है।