चित्रकूट-किसानों की लगातार बढ़ रही समस्याओं के निदान के लिए काँग्रेस नेत्री रंजना बराती पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपा।
रंजना ने पत्र लिखा कि बीज गोदामो में कठिया गेहूँ न होने से किसानों को कई किलोमीटर का सफर बेवजह करना पड़ता है इस बीज को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
तथा बीज गोदामो में खराब पड़ी बायोमेट्रिक मशीनों को ठीक कराया जाय
रंजना ने अपने पत्र में लिखा कि छीबो सोसायटी की खाद राजापुर से वितरित की जाती जिससे किसानों को भारी समस्या होती है उन्होंने इसकी जाँच की माँग की तथा इसे सोसायटी(अमान) में ही वितरित किये जाने तथा किसानों की फसल नष्ट कर रहे अन्ना जानवरों को रोकने की माँग किया
तथा वर्षो से ध्वस्त पड़ी रामनगर-छीबो सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की माँग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।