प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जनपद की समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश

चित्रकूट-राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग व प्रभारी मंत्री चित्रकूट नरेन्द्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मंत्री ने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा से कहा कि सभी तहसीलों में माह में एक बार निरीक्षण स्वयं करें उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप तहसीलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखें जिससे जनता को लाभ मिले।
ब्लाक पहाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकौध में मिली शिकायत के अंतर्गत उन्होंने कहा कि पानी की समस्या  है इसका निस्तारण कराएं,  उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना प्रदेश सरकार की बड़ी योजना है  हर घर जल योजना के माध्यम से जो ग्राम पंचायत चयनित है आच्छादित कराएं।
निराश्रित गोवंश के संबंध में मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी पशु छूट्टा नहीं रहना चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने बिजली सप्लाई के संबंध मे कहां की शासन के निर्देशों के क्रम में बिजली की सप्लाई व ट्रांसफार्मर में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सप्लाई के बारे में जानकारी लिए एवं अतिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि बिजली आपूर्ति रहनी चाहिए।

संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि हर ब्लॉक तहसील में फागिंग एंटी लारवा का छिड़काव साफ सफाई झाड़ियां की कटाई जागरूकता के साथ-साथ जो आवश्यक कार्य हो करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है बीमारियों का प्रकोप रहता है इसमें अलर्ट होकर कार्य कराए कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जो टाइमलाइन दिया गया है उसी के अंतर्गत कराए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों के लिए अच्छी स्कीम है इसमें रुचि लेकर कार्य कराए ।ऑपरेशन कायाकल्प में बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिए एवं कहा कि उपस्थित कम है, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल चलो अभियान एवं अभिभावकों से संपर्क कर प्रवेश अधिक से अधिक कराएं उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चों को स्कूली शिक्षा मिले समाज में सभी शिक्षित रहे अगर कुछ कमी है तो बच्चों में रुचि लेकर उसकी  कार्य योजना बनाकर कार्य कराए।

बैठक करते प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजना है इसको प्राथमिकता के आधार पर कराएं । सामाजिक वनीकरण के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी  को निर्देशित किया कि जो टारगेट दिया गया है उसका कार्य योजना बनाएं, जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को टारगेट दे दिया गया है एवं समन्वय में बनाकर पौधा रोपण का कार्य कराया जा रहा है।

माननीय मंत्री जी ने  कहा कि पौधों की सेफ्टी के बारे में भी प्लान बनाएं, उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने में नहीं उसे बचाने की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए ।राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के संबंध में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वितरण ठीक होनी चाहिए किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लिए एवं कहा कि कितने गांवों में पानी सप्लाई हो रही है  कहा कि जो कार्य बचे हैं उसको कराएं उन्होंने कहा कि जिन गांवों में सत प्रतिशत पानी सप्लाई हो रही है उन गांव के जो रोड खुदे हैं उसको सही कराएं उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में पानी की समस्या को देखते हुए सरकार ने यह महत्वपूर्ण योजना चलाया जिससे कि पानी की आवश्यकता की पूर्ति हो सके इसमें प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए उन्होंने यह भी कहा कि समय से इसका निरीक्षण, बैठक करते रहें जिससे की समस्या का समाधान हो सके ।तत्पश्चात उन्होंने आबकारी, खनिज, जीएसटी  आदि विभागों को निर्देशित किया कि जो सरकार का लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष राजस्व वसूली कराएं।


कानून व्यवस्था के अंतर्गत उन्होंने एन एस ए,महिला अपराध, पास्को  आदि बिंदुओं पर चर्चा किये  उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधी/ मुलजिम बाहर नहीं रहना चाहिए  कहा कि कानून का राज्य रहना चाहिए। मंत्री ने गांजा, कच्ची शराब पर कार्रवाई करने को निर्देशित किए एवं निर्देशित किया कि आबकारी व पुलिस  की संयुक्त  टीम  समन्वय बनाकर अधिक से अधिक छापामारी करें।

प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि सभी विभागों से समीक्षा संपन्न हुई है उन्होंने कहा कि लोकसभा के उपरांत यह बैठक का अवसर है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से मूलचूल परिवर्तन हुआ है उन्होंने कहा कि सड़क व विद्युत से आम जनमानस को लाभ मिले प्रदेश को उत्तम बनाना है कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है वहीं अपराध में कमी हुई है सरकार की रुचि है कि प्रदेश को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति बेहतर हुई है जो हमारे प्रदेश की उपलब्धि है । शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मानक के अनुसार बिजली मिल रही है  कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों से हो रहा है मुख्यमंत्री का यह आकांक्षापक जनपद है।उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जनपद को आगे बढ़ाएं उन्होंने कहा कि लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुआ था जिसमें एम यू पर साइन हुआ है जिसमें जनपद में भी अच्छी उत्साह के साथ एम यू पर साइन किया गया है जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो सड़के खुद गई हैं और कार्य छूटा है उसे पूरा कराएं उन्होंने कहा कि बरसात में बीमारियां बढ़ती हैं इसमें स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जो केंद्र व राज्य सरकार की योजना  है उसे निश्चित समय से पूर्ण कराएं ।यह डबल इंजन की सरकार है जनपद में विकास का कार्य किया जा रहा हैं जो जनपद में खुशहाली आएगी उन्होंने कहा कि यह भगवान  श्री रामचंद्र जी की भूमि है हम लोग मिलकर कार्य करेंगे। हम लोगों का दायित्व है कि अपने-अपने कार्य को  प्रतिशत पूर्ण कर जनपद को आगे बढ़ाएं।


जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० ने आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि मंत्री जी द्वारा जो दिशा निर्देश दिया गया है उसे अक्षरशः पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी टीम के साथ सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में भवन निर्माण, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यों, एंबुलेंस का संचालन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, विद्युत आपूर्ति, कृषि रक्षा रसायन, बीज डीबीटी, शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, कौशल विकास मिशन, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, खनिज, स्टाम्प  आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने किया।
बैठक में  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम,उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव,अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह,  जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, पंकज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी,आभा सिंह सहित संबंधित अधिकारियों  सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • प्रकाश ओझा (editor)

    प्रकाश ओझा (editor)

    Related Posts

    इतिहास संकलन समिति चित्रकूट इकाई की तृतीय बैठक संम्पन्न

    चित्रकूट-इतिहास संकलन समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय की गरिमामयी उपस्थित में कानपुर प्रान्त के अंतर्गत चित्रकूट जिला इकाई की बैठक सीतापुर स्थित आनंद रिसोर्ट में आहूत की गयी। चित्रकूट…

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    लखनऊ-योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल बुरी तरह फँसे हैं। लेकिन सवाल यह है कि किसके आशीष पर मंत्री आशीष पटेल बचे हुए हैं। लेक्चरर से सीधा HOD बना देना!…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    इतिहास संकलन समिति चित्रकूट इकाई की तृतीय बैठक संम्पन्न

    इतिहास संकलन समिति चित्रकूट इकाई की तृतीय बैठक संम्पन्न

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    भ्रष्टाचार में बुरी तरह फँसे मंत्री आशीष पटेल

    दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

    दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार

    काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण