बागपत-उत्तर प्रदेश के बागपत में एक और प्रेमी अपनी मुहब्बत के लिए क़त्ल हो गया।दिल्ली का रहने वाला 23 वर्षीय हिमांशु शर्मा का बागपत क़ी एक लड़की से अफेयर था।उसी से मिलने हिमांशु बागपत आया हुआ था।लड़की के परिवार को अफेयर का पता चला तो 5 लोगो ने उसे किडनेप कर इतना मारा क़ी उसकी मौत हो गई। लड़की ने कॉल करके बताया क़ी उसके पापा हिमांशु को उठाकर ले गए है। दिल्ली से परिवार पाबला गांव पंहुचा तो युवक अचेत मिला। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। लड़की का मामा सोहनपाल और ममेरा भाई आकाश अरेस्ट कर लिया गया है। बाकी लड़की का पिता और 2 अन्य हत्यारोपी फरार है।
लड़की के परिवार का दावा
हालांकि लड़की के परिवार का दावा है क़ी उनका मकसद हिमांशु क़ी हत्या करना नहीं बल्कि उसको डराना था मगर टॉर्चर करते हुए उसकी जान चली गई।