ग्रामीणों ने नक्शे के अनुसार दर्ज रास्ते की चौड़ाई को खाली कराने की मांग की
चित्रकूट- ये जगजाहिर है कि सरकारी काम आकड़ो पर ज्यादा व धरातल पर कम देखे जाते हैं
इसी तरह एक कार्य रामनगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि गाँव के मुख्य मार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई थी जिसके क्रम में बीते 17 जुलाई (राजपत्रित अवकाश) के दिन नायब तहसीलदार और लेखपाल ने रास्ते का मुआयना करने आए थे।
मामला राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्रामसभा छीबो और पियरियामाफी से जुड़ा है ऐसा माना जाता है की जिले की राजनीति का रास्ता भी यही से होकर गुजरता है ऐसे में गाँव के मुख्य मार्ग पर लोगो द्वारा अतिक्रमण करने से गाँव की राजनीतिक साख में बट्टा लगता नजर आ रहा है शायद इसीलिए गाँव के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास भी शुरू हो गया है।
गाँव के राजेन्द्र ओझा(सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक upp), ज्ञानेंद्र मिश्रा,रामनरेश मिश्रा,सूर्यबली मिश्रा(सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक upp) सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बीते 2 जुलाई को जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में पियारियामाफी से छीबो स्थित प्राथमिक विद्यालय तक मुख्य मार्ग में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से चार पहिया साधन न निकल पाने की बात कही थी,इसी विषय पर 15 दिन बाद राजापुर तहसील से नायब तहसीलदार और लेखपाल मुआयना करने आये लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि कोई संतुष्टि जनक परिणाम नही निकला।
ग्रामीणों की मांग है कि ग्रामसभा के नक्शे का सहारा लेकर जिस स्थान पर जितनी चौड़ी सड़क है उसे खाली कराना चाहिए जिससे रास्ते का विवाद और समस्या हमेशा के लिए निस्तारित हो सके।