रोहित शुक्ला
चित्रकूट -ब्लाक रामनगर मे एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर देश को गंदगी तथा बीमारियों से मुक्त कराने का प्रयास कर रही हैं वही जनपद के रामनग और मऊ ब्लाक सुर्खियां मे है
यहाँ भ्रष्टाचार भी चरम पर है चाहे समतलीकरण हो या मेडबंदी मनरेगा के तहत हो रहा हर तरफ भ्रष्टाचार का बडा खेल चल रहा वही दूसरी तरफ स्वच्छता अभियान के तहत गावो मे नही पहुंच रहे सफाई कर्मचारी ग्रामीण द्वारा स्वयं से नाली हो या गली स्वयं साफ करते नजर आ रहे
जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान भटका रहे सफाई कर्मचारी आखिर इन दिनों इन दोनो.ब्लॉक की जिला स्तरीय टीम जाच से लगातार माग उठती रही है
लेकिन एक कहावत है जब बडे अधिकारी छोटे कर्मचारियों से सेटिंग्स हो जाती है तब मनमानी कार्य होते है
वही आपको बता दे की ताजा मामला ब्लॉक रामनगर का सामने आया सफाई कर्मचारी होने के बाजूद सफाई ना होने से नाली मे कीडे बजाबजा रहे है ग्रामीण द्वारा संबधित अधिकारी को शिकायत पत्र तो दिये लेकिन साहब बस्ते मे दम तोड रही होगी शिकायत पत्र आखिर सफाई कर्मचारी के बावजूद भी ग्रामीण नजर आ रहे सफाई करते आखिर इतनी बडी लापरवाही ब्लॉक मे क्यु हो रही क्या जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरणी की तरह सो रहे है.
आखिर जनता क्या करेगी
सबसे बडा सवाल क्या इन दोनो ब्लाक की जाच नावगतुक डीएम करवा पायेगे जिलास्तरीय जाँच।