सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते हैं पिछडो और दलितों के मसीहा-संदीप द्विवेदी
दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन,दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग।
चित्रकूट- बीते दिनों जनपद के बरगढ़ थानान्तर्गत बरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक नर्स के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर सवर्ण आर्मी की चित्रकूट जिला इकाई ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिस्थितियों को समझने की कोशिश की व पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
बीते रविवार की सुबह लगभग 9 बजे बरगढ़ क्षेत्र में हुई 23 वर्षीय नर्स के साथ अमानवीय घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंची सवर्ण आर्मी की टीम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
सवर्ण आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार बड़ा है और गरीब है आज भी खपरैल के घर में रहने को मजबूर है।
आज तक पीड़ित परिवार को न कोई सरकारी आवास मिला न ही आयुष्यमान कार्ड आज भी पीड़िता का परिवार मूलभूत अधिकारों से वंचित हैं, श्री द्विवेदी ने कहा कि पीड़ित ओबीसी समाज से है लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेको जनकल्याणकारी योजना से कोसो दूर है।
जातिवाद की राजनीति करने वालों को आइना दिखाते हुए संदीप द्विवेदी ने कहा कि जो लोग पिछड़े और दलितों के मसीहा होने का दावा करते हैं उनके नेता अपनी राजनीति चमकाकर सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं सिर्फ चुनाव के समय ही उन्हें दलित और पिछड़ों की याद आती है।
जल्द हो दोषियों की गिरफ्तारी
चित्रकूट इकाई के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि उनकी टीम ने थाना प्रभारी पंकज तिवारी से मिलकर घटना में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
सवर्ण आर्मी टीम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय,जिला मीडिया सह प्रभारी,रोहित शुक्ला,जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल त्रिपाठी, श्री कृष्ण मिश्रा,अरविन्द पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।