प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर व दर्जनों शिक्षक संगठन कलेक्ट्रेट परिसर में करेंगे प्रदर्शन
चित्रकूट-बीते 8 जुलाई को सरकार द्वारा कंपोजिट और प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन अटेंडेंस लागू कर दिया है जिससे शिक्षक और सरकार आमने सामने है हालांकि देखना यह है कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी रहती है या शिक्षकों के विरोध के सामने सरकार को झुकना पड़ेगा।
विरोध के इसी क्रम में जनपद के समस्त शिक्षकों द्वारा संगठन के व्हाट्सप ग्रुप मे आनलाइन उपस्थिति की व्यावहारिक समस्याओं व आनलाइन उपस्थित से होने वाली समस्याओं के समाधान न होने तक आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार के सम्बंध मे लगातार लिखकर अपना आक्रोश प्रकट किया जा रहा था,
वही इस विषय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों के आक्रोश का संज्ञान लेकर जनपद की समस्त ब्लाॅक इकाइयों को निर्देशित किया गया कि अपने- अपने ब्लाॅक के समस्त शिक्षकों को दिनांक 12 जुलाई को विद्यालय समय के बाद खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय मे बुलाकर समस्त शिक्षकों से आनलाइन उपस्थिति पर चर्चा करते हुये सभी से उनकी लिखित सहमति / असहमति के पत्रक पर हस्ताक्षर कराकर प्रस्ताव जिला कार्यसमिति को प्रेषित करें।
वही मामले पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद-चित्रकूट की समस्त ब्लाॅक इकाइयों द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार दिनांक 12 जुलाई को जनपद के 3682 शिक्षकों / शिक्षामित्र/अनुदेशकों द्वारा आनलाइन उपस्थिति के लिए असहमति पत्रक पर हस्ताक्षर करके अपनी असहमति दर्ज कराई गयी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाॅक इकाइयों द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर निर्णय के लिये आज दिनांक 13 -07- 24 को जिला कार्यसमिति की बैठक कृषक इंटर कालेज भौंरी मे सम्पन्न हुयी , बैठक में तमाम प्रकार की मांगे सर्वसम्मति से पारित हुई
संगठन का कहना है कि मांग पत्र का संज्ञान न लेने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 23 -07 -24 को कलेक्ट्रेट चित्रकूट मे धरना-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जायेगा।