
चित्रकूट-राजापुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पियारियामाफी के दुदआ तालाब के पास राजापुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने वापस घर आ रही भैसों को टक्कर मार दी जिससे 3 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गयी

थाने में दिए प्रार्थना पत्र में पियारियामाफी निवासी रजवा यादव (उम्र 42 वर्ष )पुत्र कामता यादव ने बताया कि वह अपनी भैंसे चराकर घर आ रहा था तभी मऊ की तरफ से राजापुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार 14 पहिया ट्रक (Up 70 ct 8983) ने टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से 1 दूध देती भैंस 1 गर्भवती पड़िया और 1 दो वर्ष की पड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी तथा गंभीर रूप से घायल 1 पड़िया जिसकी उम्र 1 वर्ष है।
सूचना पर मौके पर पहुँची राजापुर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करने में जुट गई
उधर रविवार को पशु चिकित्साधिकारी राजापुर ने तीनों भैसों का पोस्टमार्टम कराया
थानाध्यक्ष राजापुर ने बताया कि इस मामले पर
Bns 281, 125(a) 125(b) 325 में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।