प्रयागराज-मानसिक स्वास्थ्य एवं तम्बाकू निषेध अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज द्वारा नामित डॉ. शैलेश कुमार मौर्य, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, डॉ. राकेश पासवान, मनोचिकित्सक परामर्शदाता एवं डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव हृदय रोग विशेषज्ञों के मौजूदगी में सर्किट हाउस सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, प्रयागराज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वाराणसी, आज़मगढ़, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर एवं गोरखपुर मण्डलों के नवचयनित होम गार्ड्स स्वयंसेवक एवं जनपद प्रयागराज के विभिन्न ड्यूटियों में कार्यरत लगभग 500 होम गार्ड्स स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सेमिनार की शुरुआत संतोष कुमार, डीआइजी होम गार्ड्स प्रयागराज, डी.डी.मौर्या डिविजनल कमांडेंट प्रयागराज।शैलेन्द्र प्रताप सिंह डिविजनल कमांडेंट एम.पी.के. प्रयागराज, कुंभ मेला अधिकारी अमित कुमार पांडे, रणजीत सिंह जिला कमांडेंट होम गार्ड्स प्रयागराज, विनोद कुमार द्विवेदी जिला कमांडेंट, होम गार्ड्स कौशांबी। तथा डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. राकेश एवं डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, होम गार्ड स्वयंसेवकों एवं अधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू निषेध एवं हृदय संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी तथा उनके निदान के उपायों के बारे में भी सभी को जानकारी दी गयी. इसके अलावा विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित होम गार्ड स्वयंसेवकों एवं अधिकारियों को भी संबोधित किया ताकि उपस्थित सभी लोगों को लाभ मिल सके।