
ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप जिलाधिकारी से की शिकायत
चित्रकूट- जनपद के मऊ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा में हैंडपंपों के रिबोर में भ्रष्टाचार व ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही एक माह के वेतन को 2 बार निकालने के मामले में जांच की माँग की है।
प्रयागराज निवासी उत्तम मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया कि ग्राम सभा सेमरा में 14 हैंडपंपों के रिबोर के नाम पर 42 लाख रुपए की धनराशि निर्गत की गई है जो कि अतिशयोक्ति है क्योंकि 50 हजार रुपए का खर्च नए हैंडपंप में आता है।
तथा प्राथमिक विद्यालय केचुहट में 3 लाख 81 हजार रुपए टाइल्स के नाम पर खर्च हुए लेकिन टाइल्स गायब है। साथ ही प्रधान पर अपने एक माह के वेतन को 2 बार निकालकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं।
इस मामले पर ग्राम प्रधान का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता नही की गयी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है जल्दी ही हकीकत सामने आएगी।