बांदा- जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के अधरोरी गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने शनिवार को बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के अधरोरी गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे प्रमोद कुशवाहा (26) नामक युवक की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मृत युवक एक परचून की दुकान में कुछ सामान खरीदने गया हुआ था, तभी गांव के एक दलित युवक ने उसे तमंचे से गोली मार दी।
एएसपी ने बताया कि परिजन प्रमोद को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
उधर समाजवादी पार्टी (सपा) के बांदा जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने आरोप लगाया कि हत्या की घटना शुक्रवार की नौ बजे रात की है, लेकिन बिसंडा पुलिस घटनास्थल शनिवार सुबह दस बजे पहुंची है। जबकि पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना तुरंत दे दी थी।