अश्वनी ओझा के यहाँ 2006 से व महेश दत्त शुक्ला के यहाँ भी 2007 से लगातार जारी है कृष्ण जन्मोत्सव का सिलसिला
चित्रकूट- वैसे जन्माष्टमी का उत्सव पूरे देश भर के मंदिरों में धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन कुछ ऐसे परिवार भी है जो सदियों से अपने घरों में भव्य आयोजन करके उत्सव मनाते हैं इसी प्रकार रामनगर विकास खंड के छीबो गाँव में 3 ऐसे कृष्ण रसिक परिवार है जो बीते कई साल से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं।
गाँव में कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत लगभग 70 वर्ष पूर्व स्व:रामलखन शुक्ला ने किया था उनके बाद उनके बड़े पुत्र ब्रम्हदीन शुक्ला बीते कई दशक से परंपरा को बनाए हुए हैं।
वही पियारिया माफी में अश्वनी ओझा के यहाँ 2006 से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है अश्वनी ओझा के वृद्ध होने के बाद उनके तीसरे नंबर के पुत्र अजनन्दन ओझा अपने पिता की इस विरासत को संभाल रहे हैं अजनन्दन ओझा बताते हैं कि उनके बड़े भाई ब्रजनंदन ओझा का वर्ष 2006 में लोक सेवा आयोग में चयन होने के बाद से लगातार यह कार्यक्रम जारी है
वही सेवानिवृत्त शिक्षक महेश दत्त बताते हैं कि उनके पिता पं स्व: शिवगोविंद शुक्ला ने साल 2007 में जन्मोत्सव की शुरूआत किए थे उनके बाद महेश दत्त के बड़े बेटे मनीष दत्त शुक्ला बीते 17 वर्ष से लगातार कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
तथा 17 दिन बाद तीनो परिवार भगवान की झांकी निकालकर जलविहार करते हैं जिसमे गाँव के सैकड़ो लोग शामिल रहते हैं तथा भण्डारे का आयोजित करते हैं।