किसानों की उन्नति में एफपीओ की भूमिका महत्वपूर्ण : उप जिलाधिकारी
सैकड़ों शेयरधारक किसानों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित
देवरिया(बरहज)- बाबा राघव दास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों की वार्षिकआम बैठक (एजीएम) कपरवार में
सोमवार को संपन्न हुई I जिसमें कंपनी के प्रदर्शन और रणनीति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई I
बैठक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अंगद यादव और विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य व एडीओ एग्रीकल्चर देवेश आनन्द सिंह एवं
सीबीबीओ पंकज सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया I सरस्वती वंदना का गायन बरहज ब्लॉक के तकनिकी प्रबंधक अमित त्रिपाठी ने किया I इस दौरान अतिथियों को कंपनी के डायरेक्टर व किसानों ने बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया तो चेयरमैन ज्ञानेश्वर सिंह ने कंपनी के उत्पाद काला नमक को भेंट किया I इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने किसानों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित
कर प्रोत्साहित किया I वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अंगद यादव ने कहा कि किसानों की उन्नति में एफपीओ की भूमिका महत्वपूर्ण है, एफपीओ से जुड़े किसानों को सरकारी योजनाओं को लाभ आसानी से प्राप्त हो जाता है वहीँ सब्सिडी से किसान लाभान्वित होते हैं I नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य ने कहा कि
भारत कृषि प्रधान देश है I केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है I
एडीओ एग्रीकल्चर देवेश आनन्द सिंह ने कहा कि जैविक ढंग से खेती करके अच्छी फसलों का उत्पादन किया जा सकता है. I बैठक की अध्यक्षता पंकज सिंह व सञ्चालन मत्स्यजीवी फ़ीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत ने किया I आम बैठक को सूर्यचन्द्र कुशवाहा, राधेश्याम चौधरी, जय प्रकाश चौरसिया, देवराज पाण्डेय, कन्हैया लाल कुशवाहा, अमन सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, बृजकिशोर तिवारी आदि ने संबोधित किया I इस अवसर पर डायरेक्टर श्रवण गुप्त , सीईओ सर्वेश कुमार, अरुण कुमार यादव, प्रह्लाद यादव, चिंतामणि साहनी, काशीपति शुक्ला, मोहन पाठक, प्रणव दूबे, रामजी राय, विकाश सिंह, फौजी बाबा, पुन्नी लाल, विंध्यवासिनी मिश्र, ऋतुराज प्रजापति, अखिलेश सिंह, कृष्णकान्त मिश्रा, विक्की देवी, कौशिल्या देवी, बदानी देवी, जंगली प्रसाद, चन्द्रिका प्रसाद, लालबहादुर पासवान आदि उपस्थित रहें I