चित्रकूट- मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के नए सत्र का शुभारंभ राजकीय जिला पुस्तकालय कर्वी में प्रारंभ हुआ।
इस नए सत्र के उद्घाटन की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र भदौरिया ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम न्यायिक मोहम्मद जसीम तथा विशिष्ट अतिथि पंकज मिश्रा जिला प्रोबेशन अधिकारी रहे। उद्घाटन सत्र के विशिष्ट वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह एवं श्री त्रिपुरारी शरण मिश्रा थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वालन के साथ प्रारम्भ हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको अपनी सफलता को प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मूड बनायें एवं आपके हृदय आग जलनी चाहिए तथा बिना कड़ी मेहनत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता है।
अधिकारियों ने प्रतियोगी छात्रों को दिए सफलता के मंत्र
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम पाठ्यक्रम स्मरण होना चाहिए तथा सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित्त होकर नित्य अध्ययन जरूरी है आपका आत्मविश्वास दृढ़ हो तथा समय में बंधे रहें तभी आप लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया ने सम्बोधन में प्रतियोगियों को पूर्णमनोयोग से अध्ययन करने एवं मोबाईल का कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि यदि आप का साधन पवित्र होगा तो साध्य निश्चित प्राप्त होगा।
अभ्युदय कोचिंग योजना की विस्तृत जानकारी कोर्स कोआर्डिनेटर सी पी पाण्डेय ने दिया
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन कम्प्यूटर आपरेटर नीलेश कुमार ने किया
कार्यक्रम में सत्येन्द्र कुमार, सुनील कुमार, बीरेन्द्र कुमार, रामलला पाण्डेय, नितेश कुमार , सतेन्द्र कुमार, कोमल शिवहरे, दामिनी मिश्रा श्वेता सिंह आदि सैकड़ों प्रतियोगी छात्र उपस्थित थे।