चित्रकूट (रामनगर)-घर के सामने बनी नाली पर लगी पटिया को तोड़ने के आरोप में युवक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर करवाई की माँग किया
मामला रामनगर विकास खण्ड के सिकरी गाँव का है जहाँ गाँव निवासी अम्बुज मिश्रा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान ने जेसीबी से नाली की सफाई कराया था जिससे नाली पार करने के लिए लगाई गई पटिया(चट्टाने) टूट गयी है जिससे घर आने जाने में काफी समस्या होती है
प्रार्थी ने पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन उसने चट्टाने लगाने से मना कर दिया
वही इस विषय पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा नाली को कचरा से भर दिया गया था जिसके कारण गंदा पानी लोगो के दरवाजे पर रहता था इसीलिए नाली की सफाई कराई गई।
अभी आने जाने के लिए कुछ पत्थर रखायें गए है, व्यवस्था होते ही पत्थर लगवा दिए जाएंगे।
दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार
चित्रकूट-कांग्रेस द्वारा लखनऊ में आज किए जाने वाले विधानसभा के घेराव को लेकर चित्रकूट पुलिस भी एक्टिव मोड पर दिखीविधानसभा घेराव में शामिल होने जा रहीं कांग्रेस नेत्री पूर्व विधानसभा…