चित्रकूट-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश बिजली संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया उसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्वी चित्रकूट को दिया गया इसके साथ ही जिले के बिजली विभाग के A C सुरेश यादव से मिलकर एक पत्र सौपा तथा पूरे जिले की विद्युत समस्या से अवगत कराया गया।
जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने बताया की बिजली की समस्या से शहर ग्रामीण किसान व्यापारी सभी परेशान हैं बिजली कटौती का कोई समय नहीं है कांग्रेस पार्टी मांग करती है बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या का समाधान तत्काल किया जाए नहीं था कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे ने कहा सरकार बिजली को लेकर बड़े-बड़े वादे ढिंढोरा पीटती है लेकिन आम जनता परेशान है किसान धान की खेती के लिए पानी के लिए परेशान है लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीण को ट्यूबवेल चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पूरे जिले में बिजली का कोई समय नहीं है जब चाहे कटौती कर दी जाती है ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट की समस्या है।
अगर जिला प्रशासन द्वारा जिले में बिजली के समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिले में बिजली के लिए कांग्रेस पार्टी बिजली विभाग का घेराव करेगी किसान कांग्रेस के नेता तीरथ सिंह ने कहा इस सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान है कभी बिजली के लिए कभी खाद के लिए इस समय बिजली की समस्या से परेशान है बिजली की समस्या का निदान कराया जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया राकेश वर्मा चुनवाद प्रसाद सेवादल अध्यक्ष जिला सचिव भगवानदीन समदरिया,तीरथ सिंह राजेश सिंह महेंद्र सिंह जग जाहिर पटेल दिवाकर त्रिपाठी सविता पाल अजीत मिश्रा मोहित पाल कामता प्रसाद द्विवेदी इंद्रजीत उपाध्याय कंचन सिंह रामेश्वर गौतम हरिओम पाण्डेय,रामस्वरूप पटेल सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे