चित्रकूट-जनपद के कर्मचारी संघ ने आज जिला मुख्यालय स्थित धुस्स मैदान में अपने ही उच्च अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और करवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए
सवाल यह है कि कर्मचारी संघ ने एसडीओ के खिलाफ मोर्चा क्यो खोला
एसडीओ की झूठी शिकायत पर पुलिस ने लाइनमैन को 8 घण्टे बाद छोड़ा था
बीते शनिवार को एसडीओ अरविन्द कुमार ने रैपुरा थाने में बांधी निवासी लाइनमैन सुभाष पाण्डेय के खिलाफ चोरी का आरोप लगाकर एक तहरीर दिया जिसके बाद पुलिस ने सुभाष को दोपहर 12:30 बजे उठाकर थाने ले आयी इस बात से नाराज दर्जनों लाइनमैनों के विरोध दर्ज करने के तथा कर्मचारियों के द्वारा एक लिखित शिकायती पत्र देने के बाद रात 8 बजे उसे छोड़ दिया गया
लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों का गुस्सा शांत नही हुआ उन्होंने एसडीओ के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय
में धरने पर बैठ गए हैं
इस विषय पर ऐक्सियन राजापुर और एसडीओ अरविंद से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो सका।