हाथरस-उत्तर प्रदेश हाथरस जनपद से एक दुःखद खबर आई है. यहां एक सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे सत्संगियों में 23 महिलाओं व 3 बच्चों समेत 27 लोगों की भगदड़ के कारण मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने के कारण यह हादसा हुआ है मरने वाले में कुल 23 महिलाएं भी शामिल है।
एटा के सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने 27 शव मिलने की पुष्टि की घटना में मरने वालों में 1 पुरुष, 23 महिलायें और 3 बच्चे शामिल हैं।
23 महिलाओं 3 बच्चों समेत 27 की मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि ये भोले बाबा के सत्संग में हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गाब में हादसा हुआ एटा के एसएसपी ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं आगे की जांच की जा रही है इन 27 शवों की पहचान की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा हुआ भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका है सत्संग के समापन में भगदड़ हुई भोले बाबा का सत्संग एटा-हाथरस सीमा के रतीभानपुर में चल रहा था
घटना में घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
आपको बता दे कि हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई मृतकों के शव एटा मेडीकल कॉलेज पहुँचाये गए हैं।
भगदड़ क्यो मची इसकी जानकारी स्पष्ट नही हो सकी
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया मुख्यमंत्री नेहाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं