चित्रकूट- मानिकपुर थानांतर्गत सरैया क्षेत्र में अवैध खनन जारी है जिससे सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश मानी जा रही है
ग्रामीणों के मुताबिक थाना बहिलपुरवा के कई क्षेत्रों में व मानिकपुर थाना के सरैयां चौकी अन्तर्गत मंगलवार की बीती रात अवैध मोरम खनन किया गया फिर भी बहिलपुरवा पुलिस व सरैयां पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गईं।
लोगों का आरोप है कि बहिलपुरवा पुलिस,सरैयां पुलिस व पेट्रोल पंप मालिक की सांठगांठ से ही अवैधखनन किया गया है। अवैध मोरंग खनन बहिलपुरवा थाना के खांचा पुरवा से किया गया है मोरंग सरैयां चौकी के चंद कदमों की दुरी पेट्रोल पंप के पास गिराईं गईं हैं
ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस व सम्बंधित अधिकारी अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करेंगे या नही।
दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस नेत्री रंजना पाण्डेय गिरफ्तार
चित्रकूट-कांग्रेस द्वारा लखनऊ में आज किए जाने वाले विधानसभा के घेराव को लेकर चित्रकूट पुलिस भी एक्टिव मोड पर दिखीविधानसभा घेराव में शामिल होने जा रहीं कांग्रेस नेत्री पूर्व विधानसभा…