उमस और मच्छरों ने ग्रामीणों का जीना किया हराम
चित्रकूट(रामनगर)- एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति करने का दावा करती हैं लेकिन छीबो सब स्टेशन में 18 घण्टे बिजली गोल रहती है।
रामनगर क्षेत्र के पावर हाउस छीबों में विधुत कर्मचारियों की गुटवाजी और जेई की लापरवाही के बदौलत 6 घंटे से छीबों सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति बन्द है
बताया जाता है कि लाइनमैंनों की आपसी इगो की लड़ाई से यह हालात उत्पन्न हुए हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है
लगातार 6 घण्टे से बंद बिजली की सप्लाई को लेकर उपभोक्ताओं ने बारिश के दौरान लोकल फाल्ट की आशंका जताई थी लेकिन मशीन फेल होने से विद्युत सप्लाई बन्द है।
नाम न लिखने कि शर्त पर लोगो ने बताया कि कुछ लाइनमैन अक्सर दारू पीते हैं जिसके कारण बचे हुए लाइनमैनों पर काम का बोझ ज्यादा हो जाता है जिससे काम प्रभावित होता है
लेकिन सवाल यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों से इस बात की कई बार शिकायत की गई लेकिन दारुबाज लाइनमैनों पर कोई कार्यवाही नही हुई कुछ लोगो का तो यहाँ तक कहना है कि जब जेई जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग स्वयं नशे में बुत्त रहते हैं तो छोटे कर्मचारी कहा से उनका कहना मानेंगे।