जौनपुर-जनपद के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में एक 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी की जमीनी रंजिश के चलते गला काटकर हत्या कर दी गयी
मृतक की बदहवास माँ कटी लाश को गोद में लेकर बिलखती रही।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गाँव में ताइक्वांडो के युवा खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घरवालों के कहना है कि हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है, जिसमें उसके पट्टीदार ने ही घटना को अंजाम दिया है। उसका सिर कटा शव घर से 500 मीटर दूर खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद गुस्साई भीड़ सडक पर आ गई।
कांस्य व सिल्वर मेडल विजेता था अनुराग
अनुराग यादव ने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।