चित्रकूट-जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आषाढ़ मास की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर मेला क्षेत्र रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग का औचक निरीक्षण कर मेला व्यवस्था को देखा, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल एवं पुलिस अधिकारियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि अमावस्या मेला को देखते हुए अपने-अपने तैनाती स्थल पर भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए किसी भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र की साफ सफाई निरंतर कराते रहे रामघाट निर्मोही अखाड़ा के पास जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।